17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले 164 उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त, सपा – बसपा भी नहीं बचीं

सपा उम्मीदवार को छोड़कर अयोध्या में सभी सात महापौर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी.

By अनुज शर्मा | May 15, 2023 12:39 AM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के निकाय चुनावों में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले 164 उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गई. सपा उम्मीदवार को छोड़कर अयोध्या में सभी सात महापौर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इस चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवारों में ऐसे 15 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए. राज्य की राजधानी लखनऊ में, सपा को छोड़कर 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

प्रयागराज में  21 मैदान में, 19 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

गाजियाबाद में महापौर चुनाव में हारने वाले सभी 11 और झांसी में पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर ली गई. शाहजहांपुर में कांग्रेस के अलावा 6 उम्मीदवारों, सहारनपुर में बसपा के अलावा 6 और वाराणसी में सपा के अलावा 9 उम्मीदवारों की जमानत भी ज़ब्त हो गई. अलीगढ़ में बसपा को छोड़कर आठ, कानपुर में सपा को छोड़कर 11 और प्रयागराज में सपा को छोड़कर 19 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई.

इनको भी मिली पराजय

इसी तरह फिरोजाबाद में सपा के अलावा नौ, बरेली में सपा के अलावा 11, मथुरा के सात, मेरठ में एआईएमआईएम और सपा के अलावा 12 और मुरादाबाद में कांग्रेस के अलावा 10 निर्दलीय अपनी जमानत नहीं बचा पाए. इसी तरह फिरोजाबाद में सपा के अलावा नौ, बरेली में सपा के अलावा 11, मथुरा के सात, मेरठ में एआईएमआईएम और सपा के अलावा 12 और मुरादाबाद में कांग्रेस के अलावा 10 निर्दलीय अपनी जमानत नहीं बचा पाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version