Guru Amardas Ji Jode: लखनऊ, सिख पंथ के तीसरे गुरु अमरदास साहिब के पवित्र जोड़े को राजधानी लाया गया है. यहियागंज स्थित ऐतिहासिक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में भक्त इसके दर्शन को उमड़ रहे हैं. इस अवसर पर विशेष समागम का आयोजन भी किया गया. इस बीच विशेष रूप से श्रीदरबार साहिब, अमृतसर से आए भाई सुभदीप सिंह ने शबद-कीर्तन किए. वहीं ज्ञानी विशाल सिंह ने श्रीगुरु अमरदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला. ज्ञानी प्रेम सिंह जी ने अरदास की. इस मौके पर गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी, डॉ. अमरजोत सिंह एवं गुलशन जौहर सहित अन्य संगतों ने पवित्र जोड़ों के दर्शन किए.
संबंधित खबर
और खबरें