नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, हमीरपुर में डंपर ने तीन बाइक सवार लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जाम

हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती की सदर अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 8:12 PM
feature

लखनऊ. हमीरपुर के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी से ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की. क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. बताया जा रहा है कि कानपुर सागर नेशनल हाईवे 34 पर नरायच गांव में कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया रोड जाम

हादसे में महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सलुआ निवासी विनोद कुमार अहिरवार (25) पुत्र प्रताप अहिरवार, विनोद (21) पुत्र रामकृपाल की मौत हो गई. जबकि बाइक में बैठी युवती शिवपति गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर युवती की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. ट्रक को खन्ना पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: रायबरेली के एक घर में दिखा सांपों का झुंड, 100 से अधिक सांप निकलने के बाद दहशत में ग्रामीण
झंगहा में बोलेरो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

दूसरी घटना गोरखपुर की है. गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के गौरी घाट पर सोमवार को बोलेरो व बाइक की सीधी टक्कर में डीहघाट निवासी बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. झंगहा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. जिसमे 45 वर्षीय अशोक कुमार की रास्ते मे मौत हो गई. उनके दो भाई गंभीर रूप से घायल है और उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अशोक व उनके दो भाई एक ही बाइक पर सवार होकर बरही से झंगहा जा रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version