लखनऊः मोतीनगर में स्थित लीलावती मुंशी बालगृह में दो दिन में दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है इनमें से एक काफी समय से बीमार चल रहा था. जबकि दूसरे बच्चे को बुखार और इंफेक्शन था. जिससे दोनों की मौत हो गई.
बालगृह लीलावती मुंशी
लखनऊ के लीलावती मुंशी बालगृह में दोनों बच्चों की मौत हो गई है. बालगृह की दत्तक ग्रहण इकाई की प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया चार साल के आशुतोष जब यहां आया था तो उसके सिर में पानी भारा हुआ था. जहां उसका केजीएमयू में इलाज चल रहा था और सर्जरी भी कराई गई थी. इसके बाद उसे पाइप लगे हुए ही डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. लीलावती बाल गृह व दत्तक ग्रहण की संचालिका रीता सिंह ने केजीएमयू के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
लीलावती बाल गृह की संचालिका ने क्या बताया
लीलावती बाल गृह की संचालिका रीता सिंह ने बताया डेढ़ साल की अनामिका को रात को बुखार आया. जिसके बाद उसे पैरासिटामॉल दिया गया लेकिन 21 मई की सुबह उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन के कारण मौत बताया गया है.
Also Read: लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग 6 जून से अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाएगा अभियान, नाबालिग से गर्भपात की घटना के बाद सख्ती
अन्य बच्चों की जांच जारी
लीलावती बाल गृह में दो बच्चों की मौत के बाद अन्य बच्चों की जांच के लिए मंगलवार को डॉक्टरों को बुलाया गया है. केजीएमयू प्रशासन ने कहा सर्जरी के बाद जिन बच्चों को ट्यूब डालनी पड़ती है, वह कई सप्ताह तक रहती है. ट्यूब से दूसरे बच्चों में इंफेक्शन संभव नहीं है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में