उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक के वकील खान सौलत की CJM कोर्ट में पेशी,14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर

Umesh Pal Murder Case : खान सौलत हनीफ ने के जरिए माफिया अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो उपलब्ध करायी थी. असद ने उमेश पाल पर गोली चलाई थी. प्रयागराज पुलिस ने इसी आधार पर वकील को भी साजिशकर्ता माना है.

By अनुज शर्मा | April 27, 2023 4:40 PM
an image

लखनऊ. उमेश्प पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की मुश्किल बढ़ गयी हैं. प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत को मंजूर कर लिया है. इससे पहले पूर्वाह्न में सीजेएम कोर्ट (CJM court) ने सुनावाई कर फैसला सुरक्षित कर लिया था. पुलिस ने वकील से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड की मांग की थी. सौलत हनीफ को अमेश पाल की हत्या की साजिश रचने वालों में से एक मानते हुए आरोपी बनाया है. सौलत हनीफ ने बेटे के माध्यम से असद को उमेश की फोटो उपलब्ध करायी थी.पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने हनीफ को तलब किया था.

कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया

गुरुवार को अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को सीजेएम (CJM court) कोर्ट में पेशी के लिए नैनी जेल से लाया गया. पुलिस ने उमेशपाल हत्याकांड में साजिशकर्ता बनाए वकील की कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किय गए थे. मीडिया के लाेगों से भी सावधानी बरती गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version