भाजपा ऊंचा उड़ने पर यकीन करती है- अनुराग ठाकुर
शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जमकर पतंगबाजी की और 2022 चुनावों में भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से ये विकास की उड़ान और ऊंची जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी को काटने का काम नहीं करती बल्कि खुद ऊंचा उड़ने पर यकीन करती है. ये डबल इंजन की सरकार है. मोदी-योगी की सरकार है, जिसने उत्तर प्रदेश के गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए, बिजली के कनेक्शन दिए, मुफ्त इलाज सुविधाएं मुहैया करायीं.
Also Read: UP Election 2022: साइकिल रखो नुमाइश में,
कमल ही खिलेगा बाइस में, अनुराग ठाकुर ने कुछ यूं सपा पर बोला हमला
अपराधियों को संरक्षण देने वाले आज साथ आ गए हैं- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता अब विपक्ष की असलियत समझ चुकी है. अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वाले आज साथ आ गए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अपराधियों को संरक्षण देते रहे और इन्हीं लोगों ने माफियाराज के माध्यम से गरीबों की जमीनों पर कब्जे किए. हमारी सरकार ने प्रदेश को माफियाराज और अपराधियों से मुक्ति दिलाई. यहां तक की भाजपा सरकार ने इन्ही माफियाओं की जमीन पर गरीबों को पक्के मकान तक बना कर दिए.
Also Read: सपा की लिस्ट में प्रत्याशी नम्बर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर है, अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर हमला
डिजिटल इंडिया का सपना पीएम मोदी का था- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था और आपदा के समय कैसे डिजिटल इंडिया काम आया, वो सबने देखा. डिजिटल इंडिया के जरिए बच्चों के लिए 12 नए चैनल भी शुरू किए गए और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा का अवसर भी दिया. प्रधानमंत्री ने आपदा के वक्त भी अवसर देने का कार्य किया. इसीलिए सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं.