Delhi Meerut Expressway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. मेरठ के सुभारती विवि में कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने जिले के विकास को गति देते हुए 8,364 करोड़ लागत वाली 139 किमी लंबाई की छह एनएच का लोकार्पण और शिलान्यास किया. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में नोएडा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. एक्सप्रेसवे को चार चरणों में पूरा किया गया. 25 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर टोल भी शुरू किया जाएगा.
दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन जल्द
नितिन गडकरी ने गाजियाबाद के डासना में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की मॉनिटरिंग सेंटर बिल्डिंग का लोकार्पण भी किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने लखनऊ से दिल्ली तक ग्रीन एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा पहले फेज में लखनऊ से कानपुर और दूसरे फेज में कानपुर से दिल्ली तक एक्सप्रेसवे बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने दस दिनों में एक्सप्रेसवे के भूमिपूजन का भरोसा भी दिया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण दो फेज में होगा. इससे दिल्ली और लखनऊ की दूरी 3 से 3.30 घंटे में पूरी होगी. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2026 तक उत्तर प्रदेश के रोड अमेरिका और यूरोप स्टैंडर्ड के बनेंगे. दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन दस दिनों में कराया जाएगा.