उन्नाव में नोटों की गड्डियों से खेल रहे थानेदार के बच्चे, फोटो वायरल हुआ तो एसपी ने लिया एक्शन

उन्नाव में थाना प्रभारी के घर में बच्चों द्वारा पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियों के साथ खेलने का फोटो वायरल हो रहा है. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है. फिलहाल तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

By Sandeep kumar | June 29, 2023 7:27 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश में उन्नाव के एक थाने में तैनात थाना प्रभारी के घर से नोट के बंडल के साथ उनके बच्चों की फोटो वायरल हो रही है. जिसमें दो बच्चे बेड पर बैठे हुए नोटों की गड्डियों के साथ खेल रहे हैं. ये रुपये करीब 14 लाख बताए जा रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि एक इंस्पेक्टर के घर पर इतना कैश कहां से आया. वहीं, फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

दरअसल, गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर कई फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दो बच्चे बेड पर पांच-पांच सौ के नोटों की 27 गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं. बच्चों के साथ पूरा परिवार भी है. पैसों के साथ बच्चो की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है. जानकारी के मुताबिक यह वायरल फोटो बेहटा मुजावर थाने के प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चों की हैं.

जब यह मामला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के संज्ञान में पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस घटना की जांच पड़ताल कराई. जांच में पता चला कि जिले के बेहटा मुजावर थाने के प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के बच्चे हैं. जिनका नोटों की गड्डियों के साथ फोटो वायरल हुआ है. एसपी ने मामले की जांच बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी दो साल पहले हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया है कि उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए उधार पैसे लिए थे, उसी का फोटो वायरल हुआ है. फिलहाल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बांगरमऊ सीओ द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के साथ ही तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version