UP AQI Today: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है. दिवाली के बाद से ही प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. एनसीआर का कोई शहर ऐसा नहीं है, जहां की आबोहवा साफ हो. सभी जगह की हवा में प्रदूषणकारी तत्वों में इजाफा दर्ज किया गया है. इस वजह से लोग सांस सहित कई तरह की समस्याओं को लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद के साथ ही कई बड़े शहरों में सुबह के समय घनी धुंध छाई रही. सबसे ज्यादा खराब स्थिति मेरठ की रही, यहां पर हवा का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब यूपी के एनसीआर वाले शहरों नोएडा, गाजियाबाद में पिछले चौबीस घंटों से इन इलाकों में हवा बहुत खराब हो चुकी है. नोएडा के सेक्टर 62 का एक्यूआई लेवल 362 दर्ज किया गया, और बेहद खराब श्रेणी में हवा की गुणवत्ता हैं. नोएडा दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में 12वें स्थान पर आ गया है. हवा का एक्यूआई ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में 345 है और गाजियाबाद जिले के लोनी एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 पर पहुंच गया जो बताता है कि हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में जा पहुंची है. इसी तरह यूपी के फतेहपुर का एक्यूआई लेवल 306, कानपुर का 303, फैजाबाद और इलाहबाद का 257, मीरजापुर का एक्यूआई लेवल 247 और जौनपुर का एक्यूआई लेवल 243 रिकॉर्ड किया गया. वहीं बरेली का एक्यूआई लेवल 281 दर्ज किया गया. यह सभी वातावरण के बेहद प्रदूषित होने की स्थिति को दर्शा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें