यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सरकार सदन में आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, अयोध्या और किसानों पर हो सकता है फोकस
अगले वर्ष 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर हजारों करोड़ों की परियोजनाएं अयोध्या में संचालित की जा रही हैं. ऐसे में अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को लेकर धन का बंदोबस्त कर सकती है.
By Sanjay Singh | November 29, 2023 8:30 AM
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश सरकार बुधवार को सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई है. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे तो विधान परिषद में नेता सदन के रूप में ये जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निभाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि बजट में रामनगरी अयोध्या के विकास संंबंधित अहम परियोजनाओं को लेकर धन की व्यवस्था की जा सकती है. इसके साथ ही औद्योगिक विकास और किसानों से जुड़े मुद्दे पर फोकस किया जा सकता है. युवाओं को लेकर भी अनुपूरक बजट में सरकार व्यवस्था कर सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करने के लिए सरकार अनुपूरक बजट में संसाधनों का इंतजाम कर सकती है.साथ ही सड़कों की मरम्मत व निर्माण तथा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए भी अनुपूरक बजट में व्यवस्था होने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि अनुपूरक बजट का आकार 42 हजार करोड़ रुपए तक हो सकता है. पिछले वित्तीय वर्ष का आखिरी अनुपूरक बजट 33,768 करोड़ रुपए था. इस लिहाज से इस बार अनुपूरक बजट साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए अधिक होने की संभावना है. पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 20 हजार करोड़ और राजस्व लेखा के लिए करीब 13756 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई थी. प्रदेश सरकार ने विगत फरवरी में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 6,90,242.43 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था.
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट में अयोध्या और तीर्थ विकास परिषद को लेकर व्यवस्था होने की संभावना है. अगले वर्ष 22 जनवरी को नव्य अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर हजारों करोड़ों की परियोजनाएं अयोध्या में संचालित की जा रही हैं. ऐसे में अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को लेकर धन का बंदोबस्त कर सकती है.