लखनऊ : उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS)सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वजीहुद्दीन ही आईएसआईएस (ISIS) का मुख्य आतंकवादी है. वजीहुद्दीन ही छात्रों को आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था. वह भारत में आईएसआईएस के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर की तरह काम कर रहा था. उससे अब्दुल्ला अर्शलान, माज बिन तारिक भी मिले थे. वजीहुद्दीन शरजील इमाम के संपर्क में भी था.उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ता ने बीते सप्ताह दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में पकड़ा था. उस समय उसकी गिरफ्तारी आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर की गई थी. उसकी पहचान वजीहुद्दीन उर्फ वजीर के रूप में हुई थी. एटीएस की जांच में अभी तक पता चला है कि अलीगढ़ के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाला (शिक्षक) वजीहुद्दीन उर्फ वजीर छात्रों को ISIS का आतंकी बनने के लिए तैयार कर रहा था.वजीहुद्दीन की गिरफ्तारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से जुड़े ISIS समर्थकों के पिछले गिरफ्तारियों के बाद हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें