UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में पिछली बार 88.82 प्रतिशत था रिजल्ट, इस बार टूटेगा रिकार्ड?
UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. पिछली बार छात्राओं ने बाजी मारी थी और छात्र पीछे रह गए थे. हालांकि पूरे प्रदेश में टॉप कानपुर के छात्र ने किया था. जबकि मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर दो छात्राएं थीं.
By Sanjay Singh | April 25, 2023 8:32 AM
UP Board 10th Result 2023: बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के सोमवार को इसकी जानकारी देने के साथ ही लाखों छात्र छात्राएं आज अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि पिछले वर्ष के मुुकाबले इस बार भी लड़कियां बाजी मारेंगी या फिर लड़के उनसे आगे निकल पाएंगे. प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है. पिछली बार कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था.
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं. 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा प्रभात खबर पर भी उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी. वहीं इस बार करीब 31,16,487 छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च को संपन्न हो गया. इसके बाद से बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई.
पिछले शैक्षिक वर्ष 2021-2022 में 10वीं में कुल 88.82 फीसदी छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए थे. इनमें छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 91.69 रहा था, जबकि 85.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. प्रदेश में कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही थीं. इनमें मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा आए थे जिन्हें 97.33 फीसदी नंबर मिले थे.