लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा मंगलवार को जारी इंटरमीडिट के नतीजों में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इंटरमीडिट परीक्षाफल का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि स्कूल- कॉलेजों में जाने वाले विद्यार्थियों से अधिक घर पर रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्रा पास हुए हैं. आंकड़े बताते हैं कि संस्थागत परीक्षार्थियों के मुकाबले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के पास होने की दर 14.86 फीसद अधिक है. इंटरमीडिट की 12 की परीक्षा में 19 लाख 41 हजार 717 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.इसमें 17 लाख 98 हजार 942 संस्थागत पास हुए हैं. वहीं एक लाख 42 हजार 775 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पास हुए हैं.संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.60 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.46 है.
संबंधित खबर
और खबरें