लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू होगी. इसमें 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इसे लागू किया जाएगा. इससे युवा सूक्ष्म उद्यम स्थापित करके स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बजट पेश होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में कहा कि आज का बजट प्रभु श्री राम को समर्पित है. यह लोकमंगल का बजट है. यह हमारी सरकार का 8वां बजट है और सातवां ऐसा बजट है जो थीम पर आधारित है. यूपी अब रेवून्यू सरप्लस वाला राज्य है. यही नए यूपी की तस्वीर है. सीएम ने कहा कि ‘एही महं आदि मध्य अवसाना। प्रभु प्रतिपाद्य राम भगवाना।’ इस बजट की शुरुआत में, मध्य में और अंत में, सबमें प्रभु श्रीराम है। इसके विचार में, संकल्प में, एक-एक शब्द में श्रीराम हैं.
Also Read: UP Breaking News Live : बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज सीएम आवास पर होगा, राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम होंगे तय
पिछले बजट से 6.5 प्रतिशत की वृद्धि
उन्होंने कहा कि 2024-25 का बजट 7 लाख 36 हजार 737 करोड़ रुपये का है. इसमें पिछली बार से 6.5 प्रतिशत की वृदि्ध की गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रदेश की अर्थ व्यवस्था छठे नंबर पर थी. आज यह अर्थव्यवस्था देश में नंबर दो है. इसे पाने के हमले कर चोरी और रेवेन्यू लीकेज रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि 2016-17 में प्रदेश की जीडीपी 12 12.50 लाख करोड़ रुपये थी. जो सात साल में 25 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
बेरोजगारी दर 19.2 फीसदी से 2.4 फीसदी हुई
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में राजकोषीय अनुशासन को बनाकर रखा गया है. इस समय यूपी का राजकोषीय घाटा 3.46 प्रतिशत है. जो भारत सरकार के रिजर्व बैंक से निर्धारित 3.5 प्रतिशत के अंदर है. यूपी सरकार ने सात साल में बेरोजगारी दर को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है. 2016-17 में बेरोजगारी की दर 19.2 फीसदी से अधिक थी. अब बेरोजकारी की दर 2.4 फीसदी के आसपास है. यूपी रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं. ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, एमएसएमई की संख्या बढ़ने से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और अन्नदाता किसानों पर फोकस किया गया है. इस बजट के माध्यम से 24563 करोड से अधिक की नई योजनाएं जोड़ रहे हैं. इसके अलावा रोजगार प्रोत्साहन कोष की स्थापना की जा रही है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में