लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रामपुर के स्वार और मीरजापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को शांति के साथ मतदान संपन्न हो गया. छिटपुट घटना और सियायी अरोप प्रत्योरोप को छोड़ दें तो कहीं से भी कोई अप्रिय खबर नहीं है. मतदान की शुरुआत धीमे मतदान से हुई. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में 7 बजे तक 44.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले छानबे में 5:00 बजे तक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं रामपुर में स्वार विधानसभा पर हुए उपचुनाव में शाम 6:00 बजे तक 44.95% रहा. यहां 5 बजे तक 41.78% मतदान था. फाइनल आंकड़े आना अभी बाकी है. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से उपचुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (एस) ने राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है.वहीं कीर्ति कोल सपा के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है. यहां मुख्य मुकाबला अपना दल और समाजवादी पार्टी के बीच है.
संबंधित खबर
और खबरें