UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, इन दलों को मिला चिन्ह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने 14 पार्टियों को चुनाव निशान आवंटित कर दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2021 11:18 PM
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को यूपी और उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहीं 14 पार्टियों को चुनाव निशान दे दिया गया. जिन दलों को चुनाव निशान दिया गया है, उसमें कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, अपना दल (सोनेलाल), अपना दल (कमेरावादी) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख दल हैं.
रघुराज प्रता सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को ‘आरी’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है. खास बात यह है कि राजा भैया ने निर्दलीय चुनाव में दो बार ‘आरी’ चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज की है.
बता दें, 14 पार्टियों में से कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ रही हैं. इनमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक मात्र पार्टी है. यह पार्टी यूपी की 403 विधानसभा सीटों के अलावा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.