लखनऊ. रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर हमला करते हुए कहा कि वह ऊपर से गिरकर ‘शून्य’ हो गए हैं. सपा नेता को हार को स्वीकार करने की नसीहत देते हुए कहा कि आजम खां अपनी बदजुबानी की वजह से परेशान हैं. आजम खां को उनकी (जयप्रदा )आह लगी है. बहुत सारे लोगों का दिल दुखाया है इसीलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हुई. अब वह वोट भी नहीं डाल सकते हैं. पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा मंगलवार को रामपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार के लिए रोड शो करने पहुंची थीं. एक सवाल के जवाब में जया प्रदा ने कहा कि आजम खां अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कोई भी उन्हें सही नहीं कर सकता. वह आज हार रहे हैं और अभी भी जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. क्या वह अब एक मजबूत नेता हैं ? 100 प्रतिशत नेता अब शून्य पर आ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें