UP Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा जरूरी
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है. इसके पहले उत्तर प्रदेश में रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था.
By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 4:29 PM
UP Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू खत्म करने का आदेश दिया है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटा दिया है. इसके पहले उत्तर प्रदेश में रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. अब, नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला शनिवार की रात से ही लागू कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी ऑफिस को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी किए हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. कोरोना के घटते मामलों के बीच 13 फरवरी को नाइट कर्फ्यू को रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया था. अब, नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.