Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के चोपन में प्रलोभन देकर धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. गरीब परिवारों को कई प्रकार के लालच देकर ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इसमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं और धर्मांतरण कराने वाले प्रलोभन देकर उन्हें निशाना बनाते हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में धर्म प्रचार से संबंधी साहित्य और अन्य सामग्री बरामद हुई है. इनमें से मुख्य आरोपियों में एक चेन्नई निवासी तो दूसरा मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश का निवासी है. इन पर आरोप है कि यह लोग गिरोह बना कर आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच देते हैं. ईसाई मिशनरी से जुड़े ये लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पहले रुपए का लालच देकर और चमत्कार दिखाने के नाम पर चंगाई सभा में बुलाते हैं. जहां उनका ब्रेनवॉश करने के बाद जबरन धर्मांतरण करा देते हैं. बजरंग दल से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस गैरकानूनी कृत्य में कई और लोग भी शामिल हैं, जिनकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है. साक्ष्य मिलते ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें