बरेली में चारपाई से बच्चा गिरने पर पति ने पीटा, पत्नी ने जान दी, बिना चंदा भंडारा खाने पर छात्रों को घायल किया

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी बंटू की पत्नी प्रीति (24 वर्ष) ने घर में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी.पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में ले लिया.

By अनुज शर्मा | September 3, 2023 2:33 AM
an image

Crime News : शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी बंटू की पत्नी प्रीति (24 वर्ष) ने घर में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी.पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में ले लिया.इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.मृतक प्रीति की मां कमला ने पोस्टमार्टम हाउस पर आरोप लगाया कि बंटू अक्सर उनकी बेटी प्रीति से मारपीट करता था. रक्षाबंधन से एक दिन पहले प्रीति का छोटा बेटा चारपाई से गिर गया. उसे काफी चोट आई थी.इस बात पर बंटू ने लापरवाही का आरोप लगाकर प्रीति की पिटाई की.मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति से परेशान प्रीति ने जान देने का यह कदम उठाया. मृतका की मां कमला का आरोप है कि बंटू ने पहले प्रीति की गला दबाकर हत्या की, फिर आत्महत्या दिखाने को शव लटका दिया. परिजनों ने बताया कि प्रीति के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा दो साल का,और छोटा आठ महीने का.सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों की बेरहमी से पिटाई,तीनों घायल

बरेली देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज गांव में में बिना चंदा दिए भंडारा खाने पहुंचे तीन बच्चों को दो लोगों ने बेरहमी से पीट दिया.बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके मुंह से खून निकल आया, और उसके दांत टूट गए.बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल बच्चे के पिता अनिल कुमार ने बताया कि उनका बेटा आयुष कक्षा तीन का छात्र है. वह सरकारी स्कूल में पढ़ता है. सावन के समापन पर गांव में भंडारा लगा था. उनका बेटा प्रसाद खाने गया.यहां दो लोगों ने उनके बेटे को बेरहमी से पीट दिया. उसके मुंह में खून निकलने लगा.इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने उन्हें और 112 पर दी. पीआरबी के साथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.पुलिस ने तहरीर लेने के बाद बच्चों को इलाज के लिए सीएससी भेज दिया.यहां हालत गंभीर बताकर बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अनिल कुमार ने बताया जब आरोपियों से मारपीट का कारण पूछा, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.बताया कि उन्होंने भंडारे में चंदा नहीं दिया था.इसी कारण आरोपी रंजिश मान रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version