‘प्रदेश क्या चलाएंगे…’ नए डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Akhiesh Yadav Comment on UP DGP: उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण के नाम के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है.

By Shashank Baranwal | June 1, 2025 9:57 AM
an image

Akhiesh Yadav Comment on UP DGP: रविवार देर रात IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. लगातार 5वीं बार राज्य को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) मिला है. दरअसल, पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के कार्यकाल का 31 मई को आखिरी दिन था. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि उनके सेवा का विस्तार किया जा सकता है. लेकिन 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी को प्रदेश का डीजीपी बनाया गया है. वहीं, नाम के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनकी नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है.

DGP की नियुक्ति सवालों के घेरे में

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में नये पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस नियुक्ति को सवालों के घेरे में रखा. अखिलेश यादव ने लिखा कि “यूपी को मिला एक और कार्यवाहक डीजीपी!” पूर्व डीजीपी प्रशांक कुमार पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि जाते-जाते शायद वे सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि यदि वे व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते, तो कम से कम अपनी नजर में तो सम्मान पा जाते.

क्या कर पाएंगे निष्पध न्याय- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब देखना ये है कि नए डीजीपी पुराने जंजाल से मुक्त होकर निष्पक्ष न्याय कर पाएंगे या फिर वे भी राजनीति की गिरफ्त में फंसकर रह जाएंगे. डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई का खामियाजा और बदहाल कानून-व्यवस्था क्यों झेले? जब ‘डबल इंजन’ वाले मिलकर एक अधिकारी तक नहीं चुन सकते तो भला देश-प्रदेश क्या चलाएंगे?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version