UP Chunav 2022: 11 जिले, 58 सीट, मैदान में 623 प्रत्याशी और 60% से ज्यादा वोटिंग, अब रिजल्ट डे का इंतजार
गाजियाबाद में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. शामली, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा समेत कई जगह मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगे. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 12:16 AM
UP Chunav 2022 Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान गुरुवार की शाम 6 बजे खत्म हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू मतदान के बाद कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें आई. गाजियाबाद में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. शामली, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा समेत कई जगह मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगे. मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ है.
कैराना विधानसभा सीट पर बंपर वोटिंग
शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यहां पर 75.12 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग किया. वहीं, नोएडा विधानसभा सीट पर महज 50.10 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई. पहले फेज में सीएम योगी कैबिनेट में शामिल सुरेश राणा (थाना भवन), श्रीकांत शर्मा (मथुरा), संदीप सिंह (अतरौली), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), दिनेश खटीक (हस्तिनापुर), डॉ. जीएस धर्मेश (आगरा कैंट), लक्ष्मी नारायण (छाता) समेत 623 प्रत्याशियों की किस्तम ईवीएम में बंद हो गई है.