UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election) में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है. कोई बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहा है तो कोई कांग्रेस छोड़ बीजेपी (bjp) में… समाजवादी पार्टी(SP) का भी यही हाल है.. पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव के परिवार के ही दो सदस्यों ने बीजेपी ज्वाइन कर किया. जिसमें मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव और उनके साढू प्रमोद गुप्ता का नाम शामिल है. इस बीच पडरौना के राजा साहेब कहे जाने वाले आरपीएन सिंह ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. इन सब झटकों के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस ओर इशारा करते हुए कू ऐप पर लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता अभिनेता जल्द ही समाजवादी होंगे…पूरी खबर के लिए वीडियो देखें..
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में