होली बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह
योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि होली बाद ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. बीजेपी ने पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है.
Also Read: UP Election Results 2022: सोशल मीडिया पर बन गई योगी सरकार 2.0, जानिए कौन-कौन हैं मंत्री बनने की लाइन में
पहले भी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए थे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ आज से पहले 13 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. अब का दौरा मंत्रिमंडल के गठन को लेकर है. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ की एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई थी,.
Also Read: PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित इन नेताओं से की मुलाकात
योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल पर मंथन
बीजेपी मुख्यालय पर योगी सरकार 2.0 का मंत्रिमंडल कैसा हो, इस पर मंथन हुआ. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,संगठन महामंत्री सुनील बंसल और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में एमएलसी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी चर्चा हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम
Posted By: Achyut Kumar