UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. अभियान में 52.80 लाख नए नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है. लिस्ट सामने आने के बाद भी आयोग ने छूटे मतदाताओं को भी सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया है. इसके लिए मतदाताओं को आयोग ने बीएलओ या मतदाता पंजीकरण केंद्र पर संपर्क करके नाम जुड़वाने के निर्देश दिए हैं.
अलीगढ़ में सबसे ज्यादा सेंचुरियन मतदाता
-
अलीगढ़- 1,727
-
प्रयागराज- 1,413
-
आजमगढ़- 1,252
-
बलिया- 1,213
-
गाजीपुर- 1,135
-
शाहजहांपुर- 948
-
मैनपुरी- 61
-
सुल्तानपुर- 48
मतदाता पुनरीक्षण के बाद के खास आंकड़े
-
प्रदेश में 15.02 करोड़ वोटर
-
52.80 लाख नए नाम मतदाता सूची में जुड़े
-
23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिलाओं के नाम जुड़े
-
1,636 थर्ड जेंडर मतदाता
-
21.04 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटे
-
26 प्रतिशत वोटर 30 साल से कम
-
3.89 करोड़ वोटर 30 साल से कम
-
14.66 लाख 18 से 19 वर्ष के मतदाता