Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) मामले में अब बड़े एक्शन की तैयारी है. इस घोटाले में प्रदेश के 25 जनपदों में दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा. इसक लिए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी संबंधित जनपदों के अफसरों को पत्र भेजा है. प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त और कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू एनपीएस के तहत कटौती की धनराशि में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. इसमें विभागीय नियमों के विपरीत अन्य बीमा कंपनियों में निवेश कराने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई की है. उन्होंने सभी दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विभाग की ओर से भी इस मामले में कदम उठाया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के इस पत्र के बाद संबंधित जनपदों में आरोपियों के बीच हड़कंप की स्थिति है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में उनकी मुश्किलें बढ़ना तया है. उनके खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें