Mirzapur : मिर्ज़ापुर जिले में दादरी बांध के पास हुए बस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

मिर्ज़ापुर की जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के अनुसार कम से कम 10 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी भेजा गया है. मामूली चोटों वाले 15 लोगों का इलाज हलिया पीएचसी में किया जा रहा है.

By अनुज शर्मा | October 27, 2023 9:42 PM
an image

लखनऊ : मिर्ज़ापुर जिले में दादरी बांध के पास एक बस के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक निजी बस संत कबीरनगर से कुसियारा यात्रियों को लेकर जा रही थी. यह घटना ड्राइवर के स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण हुई. मिर्ज़ापुर की जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने कहा कि कम से कम 10 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी भेजा गया और मामूली चोटों वाले 15 लोगों का इलाज हलिया पीएचसी में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतकों की पहचान ममता (22), मनीत (24), सत्य नारायण यादव (40), एक नाबालिग लड़का (8) और एक शिशु (1) के रूप में की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version