PM Ujjwala Yojna: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pm Ujjwala Yojna) का लाभ ले रही महिलाओं को दीपावली से पहले झटका लगने वाला है. प्रदेश सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी महिला को रिफिल वाले दो रसोई गैस सिलेंडर फ्री में देने का फैसला किया है. लेकिन, करीब दो तिहाई लाभार्थी महिलाएं दीपावली पर फ्री एलपीजी सिलेंडर पाने से वंचित रह सकती हैं. इसकी वजह उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों का आधार कार्ड प्रमाणित नहीं होना बताया जा रहा है. ऐसे में ये प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर होने के बाद भी महिलाएं इसके लाभ से वंचित रह जाएंगी. खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के करीब 54.04 लाख लाभार्थियों का ही आधार कार्ड सत्यापित है. जबकि नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर का लाभ उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ गरीब महिला लाभार्थियों को दिया जाना है. ऐसे में पेंच फंस गया है. सरकार के फैसले के बाद ये लोग फ्री एलपीजी सिलेंडर की हकदार हैं, लेकिन आधार कार्ड का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण ये फिलहाल लाभ नहीं ले सकती हैं. सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही है. इसके तहत लाभार्थी को पहले खुद एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराना होगा और इसके पांच दिन बाद उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल कंपनियों की ओर से धनरराशि भेजी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें