यूपी में एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. आईएएस सत्येन्द्र कुमार महाराजगंज से बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.
By Sandeep kumar | September 30, 2023 11:06 AM
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुए. कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले की लिस्ट जारी की गई है. इसके अनुसार महाराजगंज, बाराबंकी और झांसी के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. वहीं बलिया के सीडीओ को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है.
जिलाधिकारी ट्रांसफर लिस्ट
इंदुमती को यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन निदेशक पद से हटाकर फतेहपुर जिलाधिकारी बनाया गया है.
कृत्तिका ज्योत्सना को खाद्य एवं रसद विभाग विशेष सचिव पद से हटाकर सुल्तानपुर जिलाधिकारी बनाया गया है.
2015 बैच के आईएएस अनुनय झा को मथुरा नगर आयुक्त पद से हटाकर महराजगंज जिलाधिकारी बनाया गया है.
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार – II को झांसी से हटाकर बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है.