योगी सरकार ने इस साल में शुक्रवार की देर रात दूसरी बार कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. एसएसपी से डीआईजी बनने वाले अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई. बदायूं में बतौर एसएसपी तैनात डॉ. ओम प्रकाश सिंह (Dr. Om Prakash Singh) को वाराणसी परिक्षेत्र का उप महानिरीक्षक बनाया गया है. बता दें कि डॉ. ओपी सिंह गाजीपुर में भी लंबे समय तक एसपी रहे और कोरोना के दौरान अस्पताल में गाना गाकर सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोरीं थी. उधर, शासन ने वाराणसी से डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया (DIG Akhilesh Kumar Chaurasia) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनाती दी है. पिछले कुछ दिनों से उनके हटने के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं आईपीएस देवरंजन वर्मा (IPS Devranjan Verma) को एसपी बलिया की जिम्मेदारी दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें