Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का परिवार विवादों में आ गया है. लखनऊ के रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघमित्रा मौर्य खिलाफ धोखाधड़ी और स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी पत्नी, बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया गया है. लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने सभी आरोपियों को 6 जनवरी 2024 को तलब किया है. दीपक का आरोप है कि उसने संघमित्रा से शादी की थी और संघमित्रा ने बगैर उससे तलाक लिए दूसरा विवाह किया. उसने ये भी दावा किया कि संघमित्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया जो कि झूठ है. इन आरोपों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनका परिवार विवादों से घिर गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य काफी समय से सनातन धर्म पर टिप्पणी के कारण विवादों में हैं. वहीं इन आरोपों के बाद उनके परिवार पर कई सवाल उठ रहे हैं. अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य की ओर से इन आरोपों के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें