85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
प्रथम चरण में कुल 85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन प्रथम चरण के चुनाव में विभिन्न नगर निगमों के 10 पार्षद तथा जनपद झांसी के चिरगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद तथा विभिन्न नगर पालिका परिषदों के 36 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जनपद आगरा के दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित विभिन्न नगर पंचायतों के 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.प्रथम चरण में कुल 85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.
कोई अप्रिय घटना नहीं, शांति से संपन्न हुआ चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के विभिन्न निकायों के लिए 7593 पदों पर मतदान गुरुवार को कराया गया है. इसमें 23626 मतदान स्थलों पर लगभग 02 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. इसमें पुरुषों की संख्या 01 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 करोड़ 12 लाख 36 हजार 680 है. अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी और वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गई थी. प्रथम चरण के चुनाव में किसी भी जनपद से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
पहले चरण में कुल 52 फीसदी मतदान
प्रथम चरण वाले 37 जनपदों में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ है . इसमें जनपद अमरोहा में 63.41, आगरा में 40.32 , उन्नाव में 58.96, कुशीनगर में 64.11, कौशाम्बी में 56.95 तथा गाजीपुर में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. गोंडा में 59.57 प्रतिशत , गोरखपुर में 42.43 , चन्दौली में 63.82 प्रतिशत, जालौन में 57.98 , जौनपुर में 57.56 , झांसी में 53.68 , देवरिया में 42.95 , प्रतापगढ़ में 57.88 , प्रयागराज में 33.61 , फतेहपुर में 56.79 , फिरोजाबाद में 52.26 , बलरामपुर में 55.63 , बहराइच में 52.97 , बिजनौर में 58.89 , मुजफ्फरनगर में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
लखनऊ में 38.62, मथुरा में 44.3 फीसदी वोटिंग
मनोज कुमार ने बताया कि जनपद लखनऊ में 38.62, मथुरा में 44.3 , मैनपुरी में 56.5 , मुरादाबाद में 50.01 , रामपुर में 52.16 , रायबरेली में 53.06., लखीमपुर खीरी में 48.48 , ललितपुर में 58.76, वाराणसी में 40.58 , श्रावस्ती में 59.92 , सम्भल में 53.33 , सहारनपुर में 56.37 , सीतापुर में 55.87, शामली में 65.02 ,महराजगंज में 65.48 तथा हरदोई में 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.