लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शाम को झमाझम बारिश (UP Monsoon 2024) ने दस्तक दी. हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिली है, लेकिन मानसून आने की आहट से लोगों में खुशी है. शाम को लगभग 4.30 बजे से 5.15 बजे तक बारिश हुई. इसके चलते ह्यूमिडिटी भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ जिलों को छोड़कर पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसूनी बादल यूपी के पूर्वांचल के जिलों की सीमा तक पहुंच गए हैं. इसके चलते कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. सोमवार को भी पूर्वांचल में बारिश होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें