योगी ने इलाहाबाद में भरी हुंकार- अखिलेश का सहारनपुर में रोड शो
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में 17 महापौर, 1420 पार्षद सहित नगरीय निकाय के कुल 14,684 पदों पर चुनाव होना है. भाजपा- सपा , बसपा , कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के अलावा निर्दलीय भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच है. पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में हुंकार भरी. वहीं अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में रोड शो किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नेपाल बार्डर सील
नगर निकाय चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAPF) की 70 कंपनी तथा पीएसी ( PAC) की 110 कंपनी तैनात की गयी हैं. पुलिस के लगभग 16,300 विभिन्न रैंक के पदाधिकारी तैनात किए गये हैं. 49,152 होमगार्ड को भी लगाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने सभी 37 जिला के पुलिस अधीक्षक और रेंज अफसरों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर दिशा निर्देश न दें.
इन जिलों में 4 मई को होगी वोटिंग
शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा , मैनपुरी , झांसी, जालौन ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर ,प्रतापगढ़ , लखनऊ , उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर , लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज , कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.