‘2027 में साइकिल मुसलमान चलाएं, अखिलेश कैरियर पर बैठें…’ ओपी राजभर का सपा पर तंज

OP Rajbhar on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा में मुसलमानों को गुलाम बनाकर रखा गया है. 2027 में सपा की सरकार बनने पर किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी उन्होंने उठाई.

By Shashank Baranwal | June 27, 2025 2:16 PM
an image

OP Rajbhar on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा में मुसलमानों की स्थिति गुलामों जैसी है, उन्हें अपनी आवाज उठाने की भी आजादी नहीं है.

मुसलमान को सीएम बनाएं सपा- ओपी राजभर

राजभर ने कहा कि अगर 2027 में सपा की सरकार बनती है तो अखिलेश यादव को खुद मुख्यमंत्री बनने के बजाय किसी मुसलमान नेता के बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में अगर सपा की सरकार बनती है, तो किसी मुसलमान के बेटे को साइकिल चलाने देना चाहिए, और अखिलेश को कैरियर पर बैठना चाहिए. यानी उनका कहना है कि किसी मुसलमान को यूपी की कमान सौंपनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- पहले एक जिला-एक माफिया, अब ODOP… सपा का नाम लिए बगैर सीएम योगी का तीखा तंज

यह भी पढ़ें- ‘शादी-विवाह, पूजा-पाठ ब्राह्मणों का अधिकार…’ कथावाचकों के साथ बदसलूकी पर बोले ओपी राजभर

आजम खां से मिलने नहीं जाएंगे अखिलेश- राजभर

ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव रमाकांत यादव से मिलने आजमगढ़ जेल चले जाते हैं, देवरिया भी चले जाते हैं, लेकिन आजम खां से मिलने नहीं जाएं. जब संभल या मुरादाबाद में किसी मुसलमान के साथ कोई घटना होती है, तब उनके पास समय नहीं होता.

यह भी पढ़ें- हाईस्कूल पास नहीं, फिर भी बने बेसिक शिक्षा अधिकारी… रिंकू सिंह की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान

‘मुसलमानों को गुलाम बनाकर रखी है सपा’

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 7 फीसदी यादव हैं और 20 फीसदी मुसलमान, फिर भी मुसलमानों को गुलाम बनाकर रखा गया है. राजभर ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि सबको बराबरी का अधिकार है और मुसलमानों को भी सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version