कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर छावनी परिषद के चुनाव का शंखनाद बज चुका है.8 साल के बाद होने वाले इस चुनाव में 31212 मतदाता कम हो गए हैं. जबकि बीते इन वर्षों में इलाके की आबादी लगभग 10 फीसदी बढ़ी हैं. पिछले चुनाव में यह पर मतदाता की संख्या 84638 थी. जबकि दिसम्बर 2022 में जारी की गई मतदाता सूची में 53426 ही वोटर बचे हैं. हालांकि ये बात जरूर है कि वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर आई 1160 आपत्ति के निस्तारण के बाद ही फाइनल सूची का प्रकाशन 15 मार्च को होगा. वहीं, वोटर कम होने को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार सिर्फ वैध भवनों में रहने वालों को ही मतदाता सूची में रखा गया है. कानपुर छावनी के वार्ड 4 में सबसे ज्यादा मतदाता कम हुए हैं. इस वार्ड में सिर्फ 8718 वोटर कम हुए हैं. जबकि सभी वार्डों को मिलाकर कुल 31212 मतदाता ऐसे है जिनको लिस्ट से बाहर किया गया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें