लखनऊ. यूपी में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 77 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. एक नगर पंचायत अध्यक्ष और 9 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इसके अलावा नगर पालिका परिषदों में भी 68 सदस्य निर्विरोध चुने गये है. अलीगढ़ नगर निगम के पार्षद पद पर पांच, गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद पद पर एक, मेरठ नगर निगम पार्षद के तीन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं. यह सभी भाजपा के है. राज्य निर्वाचन आयोग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ नगर निगम की कृष्णापुर वार्ड से अगनलाल, छावनी वार्ड से महावीर सिंह, कनवारी गंज से कुलदीप पाण्डेय, बेगबाग वार्ड से दीपू शर्मा और धनश्यामपुरी वार्ड से अनिल कुमार सिंह निर्विरोध चुनाव जीते हैं. वहीं मेरठ नगर निगम के तीन पार्षद पदों पर भी भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें