गुरुवार को 31 लोगों को पहुंचाया गया घर
जानकारी के अनुसार, सूडान से वापस लाए जा रहे प्रदेश के नागरिकों को घर तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर सभी व्यवस्था की गयी है. प्रदेश सरकार द्वारा खाना-पानी और ठहरने के साथ ही उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. ये अधिकारी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाकर यूपी के नागरिकों को एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सूडान से वापसी करने वाले सभी 31 लोगों को घर के लिए रवाना किया गया है.
इस हेल्प नंबर पर करें संपर्क
प्रदेश सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. सूडान से वापसी करने वाले नागरिक इस नंबर पर जानकारी दे सकते है. जिसका नंबर 1070 हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम कर रहा है. कोई भी व्यक्ति सूडान से वापसी करने वाले अपने सगे-संबंधी के बारे में इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए जानकारी कर सकते है.
Also Read: UP Breaking Live: आज सीएम योगी का सीतापुर, लखीमपुर और गोरखपुर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
पहले भी इन जिलों के इतने लोग लौटे
अयोध्या-1, सुल्तानपुर-1, अंबेडकरनगर-1, कानपुर-2, प्रयागराज-1, मऊ-1, फतेहपुर-4, कुशीनगर-12, देवरिया-12, गाजीपुर-5, आजमगढ़-5, बलिया-6, वाराणसी-2, गोरखपुर-7, मथुरा-1 और बस्ती-2