UP News: आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक व बस की टक्कर में चार की मौत, 21 घायल
UP News गोरखपुर से स्लीपर बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. सुबह ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई.
By Amit Yadav | April 23, 2024 11:29 AM
लखनऊ: आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर तड़के 4.30 बजे एक बस व ट्रक में टक्कर हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत और 21 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. अचानक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ लखनऊ की तरफ जा रही ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस निकालने में मदद की. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
208 किलोमीटर पर हुई टक्कर बताया जा रहा है कि एक स्लीपर बस गोरखपुर (UP News) से यात्रियों को लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी. आगरा एक्सप्रेसवे पर 208 किलोमीटर पर ठठिया थाना क्षेत्र में ये टक्कर हुई है. ट्रक आलू लादकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. एएसपी कन्नौज संसार सिंह के अनुसार बस ड्राइव को नींद आ गई. इसके चलते बस अनियंत्रित हुई और डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी तरफ जा रही ट्रक से जा टकराई. इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.
घायलों को अस्पताल भेजा गया UP News बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे अन्य यात्रियों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर डीएम शुभ्रांत कुमार और एसपी अमित कुमार आनंद भी वहां पहुंच गए थे. कन्नौज पुलिस ने बचाव कार्य पूरा होने के बाद बस और ट्रक को रास्ते से हटावाया. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: ASP Kannauj, Sansar Singh says, "At around 4:30 am today on the Lucknow-Agra expressway a bus and a truck collided…Four people died and 21 people were injured. The injured have been admitted to the hospital and they are out of danger…" https://t.co/DUdoKVHzrmpic.twitter.com/HREmbkpgir