UP News: बांदा और मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी निलंबित, मैनपुरी के छह राजस्व कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

UP News यूपी में जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए चकबंदी विभाग ने दो अधिकारियों को निलंबित किया है. वहीं कार्य में अनियमितत, पद का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

By Amit Yadav | June 14, 2024 6:45 PM
feature

लखनऊ: चकबंदी आयुक्त (UP News) ने कार्यों में लापरवाही के बरतने के कारण मीरजापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारियों को सस्पेंड किया है. वहीं मैनपुरी में चकबंदी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस जारी की गई है.

बांदा में राणा प्रताप निलंबित
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन (UP News) के अनुसार बांदा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धारा-27 व 52 के अंतर्गत लक्षित ग्राम उमरेंहडा का कार्य पूरा न करने, ग्राम बहिंगा में सहायक चकबंदी अधिकारी स्तर पर सृजित चकों की त्रुटियों का निराकरण कर कार्य आगे बढ़ाने के बजाय ग्राम को सहायक चकबंदी अधिकारी स्तर पर प्रत्यावर्तित करने, सीसीएमएस पोर्टल के माध्यम से न्यायालय न चलाने और ग्राम उमरेंहडा के गाटा संख्या-1331 का रकबा बंदोबस्त से अधिक बढ़ाने आदि अनियमितताओं के लिये चकबंदी अधिकारी राणा प्रताप को निलंबित किया गया है. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

मीरजापुर में राजेंद्र राम निलंबित
मीरजापुर (UP News) में ग्राम नवैया की चक संख्या-950 आदि से मृतक शेषनरायन सिंह की वरासत मनमाने तौर पर बिना जांच चार बार पृथक-पृथक आदेश पारित कर पद का दुरुप्रयोग किये जाने, वाद संख्या-174, धारा-12 में बिना दस्तावेज का सम्यक् परीक्षण और जांच के नामांतरण आदेश पारित करने के लिये चकबंदी अधिकारी राजेंद्र राम को निलंबित करके विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

मैनपुरी में छह के खिलाफ कार्रवाई
इसके अलावा (UP News) मैनपुरी में चकबंदी अधिकारी मोहम्मद साजिद, चकबंदी कर्ता काली चरण, रविकांत, चकबंदी लेखपाल अमित कुमार और अजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. मैनपुरी के ही उप संचालक चकबंदी/एडीएम एफआर रामजी मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. इन सभी के खिलाफ कार्य में लापरवाही का आरोप हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version