‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ‘मोदी के साथ मुसलमान’ तक, अल्पसंख्यकों से संवाद की तैयारी में भाजपा

UP News: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली ने बताया कि इन चौपालों के माध्यम से न केवल सरकार की उपलब्धियां साझा की जाएंगी, बल्कि भारतीय संविधान की पुस्तिकाएं भी वितरित की जाएंगी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय अपने अधिकारों और कर्तव्यों को बेहतर तरीके से समझ सके.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 11:37 AM
an image

UP News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय तक केंद्र सरकार की योजनाओं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सफलताओं का संदेश पहुंचाने के लिए एक खास अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर की दरगाहों, मदरसों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों जैसे धार्मिक स्थलों के बाहर चौपालें आयोजित की जाएंगी.

सरकार की उपलब्धियां की जाएंगी साझी

यह जानकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि इन चौपालों के माध्यम से न केवल सरकार की उपलब्धियां साझा की जाएंगी, बल्कि भारतीय संविधान की पुस्तिकाएं भी वितरित की जाएंगी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय अपने अधिकारों और कर्तव्यों को बेहतर तरीके से समझ सके. यह अभियान 11 जून से आरंभ होगा.

यह भी पढ़ें- यूपी में गुमनाम नहीं रहेंगी रेहड़ी-फड़ की दुकानें, नगर निगम का आदेश- ‘पहचान सार्वजनिक करना अनिवार्य’

यह भी पढ़ें- TGT-PGT अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ी, प्रवेश पत्र नदारद, UPESSC आज ले सकता है बड़ा फैसला

‘मोदी के साथ मुसलमान’ सम्मेलन

मोर्चा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान’ विषय पर राज्य के सभी महानगरों में सम्मेलन भी आयोजित करेगा. इस श्रृंखला का पहला सम्मेलन 12 जून को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा.

प्रतिभाओं को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि

एक अन्य पहल ‘देश का पैगाम, प्रतिभा को सम्मान’ के तहत मदरसों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी कार्यक्रमों के दौरान सम्मान प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 जून से की जाएगी और यह राज्य के सभी जिलों में आयोजित होगा.

योग दिवस पर मदरसों में आयोजन

बासित अली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 403 मदरसों में योग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें मदरसों के शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवन्या की कला को सराहा, भेजी चिट्ठी, कहा- ‘अभिभूत हूं’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version