UP News: सीएम योगी ने 1036 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, यूपीएसएससी से हुआ है चयन

UP News: यूपीएसएसएससी (UPSSSC) से चयनित चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. सीएम योगी ने इस मौके पर सपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा.

By Amit Yadav | August 13, 2024 4:21 PM
an image

लखनऊ: यूपी (UP News) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) से चयनित चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है. इसमें आरक्षण का पालन हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल की तुलना में 38 फीसदी ओबीसी का चयन हुआ है. ऐसे में नव चयनित युवाओं की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वो निष्पक्ष होकर कार्य करें.

युवाओं के सामने अब पहचान का संकट नहीं

सीएम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है, जहां पहले दंगे होते थे, यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और उन ही व्यापारीा. युवाओं के सामने पहचान का संकट था. ये संकट वही लोग पैदा कर रहे थे, जो फिर से आपको बहकाने के लिए आए थे. अब वो गायब हो गए हैं. जब सीजन आएगा तो फिर वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले युवाओं को शक की निगाह से देखा जाता था. अब पहचान का संकट नहीं है.

अपडेट हो रही है…

Also Read: तिरंगा एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक-सीएम योगी

Also Read: यूपी विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछी, सभी पार्टियों ने ताकत झोंकी

Also Read: गुरमीत राम रहीम बागपत आश्रम पहुंचा, 21 दिन की मिली है पैरोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version