UP News : सीएम योगी ने की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना, बढ़ाया हौसला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को अपनी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया.नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की है.

By अनुज शर्मा | May 12, 2023 6:59 PM
an image

लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को अपनी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया.नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की है. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से परिणामों को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने लिखा, सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई. यह सफलता आप सभी की प्रतिभा, लगनशीलता व कठिन परिश्रम की परिचायक है. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.

पहले 12 वीं के नतीजों की घोषणा, उसके बाद 10 वीं

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पहले सीबीएसई के 12वीं के नतीजों की घोषणा हुई, जिसके कुछ देर बाद 10वीं बोर्ड के परिणामों की भी घोषणा कर दी गई. खास बात यह है कि इस वर्ष सीबीएसई की ओर से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. न ही छात्रों को उनके डिविजन की जानकारी दी गई है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष कुल 87.33 परसेंट छात्र पास हुए हैं. 90.68 परसेंट लड़कियां और 84.67 परसेंट लड़के पास हैं. वहीं, 10वीं में 93.12 परसेंट छात्रों ने मारी बाजी. 10वीं की परीक्षाओं में 94.25 परसेंट लड़कियां, जबकि 92.72 परसेंट छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version