लखनऊ: यूपी (UP News) के संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में बड़ा हादसा हुआ है. जिले में बखिरा और दुधारा में झील में पांच लड़कियां डूब गईं. इनमें से चार की मौत की सूचना है. जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं. बखिरा के बड़गो गांव की रहने वाली पायल (12) पुत्री दिलीप, मीनाक्षी (15) पुत्री मकसूदन, अर्चना (17) पुत्री राम निवास, काजल (14) झील में नाव से जा रही थीं. अचानक नाव डगमगाने लगी. इससे चारों लड़कियां गहरे पानी में जाने के कारण अचानक डूबने लगी. लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. सभी को स्थानीय मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां मीनाक्षी, पायल और अर्चना को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि काजल का इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें