UP News: मथुरा में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, 2 KM तक दौड़ाकर पीटा, चौकी प्रभारी समेत 6 घायल
मथुरा : नौहझील क्षेत्र में शराब तस्करी (Liquor smugglers) की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पथराव करते हुए पुलिस को दो किलोमीटर तक दौड़ाकर पीटा. हमले में हसनपुर चौकी प्रभारी व पांच सिपाही घायल हो गये. पुलिस टीम ने हवाई फायर कर जान बचाई. बाद में आयी फोर्स ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. कुल 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
By संवाद न्यूज | January 16, 2021 6:05 PM
मथुरा : नौहझील क्षेत्र में शराब तस्करी (Liquor smugglers) की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने पथराव करते हुए पुलिस को दो किलोमीटर तक दौड़ाकर पीटा. हमले में हसनपुर चौकी प्रभारी व पांच सिपाही घायल हो गये. पुलिस टीम ने हवाई फायर कर जान बचाई. बाद में आयी फोर्स ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. कुल 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बरौंठ में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है. हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी पांच सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे. यहां से तीन तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस पर हमला करते हुए अन्य तस्करों ने उन्हें छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस टीम गांव छिनपराई पहुंची तो यहां पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
हमलावरों ने करीब दो किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस टीम को पीटा. पथराव में हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी सिर में चोट लगने से घायल हो गये. पांच सिपाही भी चोटिल हो गये. जान बचाने के लिए पुलिस टीम को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
बाद में नौहझील थाने से आयी अतिरिक्त फोर्स ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसआई देवेंद्र सिंह ने 13 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में थाना नौहझील पर मुकदमा दर्ज कराया है.