अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, गाजियाबाद में दो मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना जांच में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके साथ ही, एयरपोर्ट, रेलवे और बस स्टेशनों पर पहले से ही सख्ती बढ़ा दी गई है. बाहर से आ रहे लोगों की जांच कराई जा रही है. इसमें जो संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.
Also Read: यूपी में शिक्षामित्र और रसोइया की मानदेय बढ़ाने की तैयारी, चुनाव से पहले न्यू ईयर गिफ्ट दें सकती योगी सरकार
स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के मुताबिक, ओमिक्रोन प्रभावित प्रदेशों व दूसरे देशों से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सभी 80 हजार निगरानी समितियों को सतर्क कर दिया गया है. यह समितियां अपने क्षेत्र में बाहर से आ रहे लोगों की निगरानी कर रही है.
Also Read: अरे गज़ब! भैंस के बाद अब यूपी पुलिस ढूंढ रही बकरियां, मामला जानकर आप भी करेंगे जवानों को सैल्यूट
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक तीन चरणों में 89 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं. पहले चरण में 22 सैंपल की जांच में 21 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिला था. अब दूसरे चरण में भेजे गए 24 सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. अभी 43 सैंपल के नतीजे आना बाकी हैं.
ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण
अत्याधिक थकान, मांस पेशियों में हल्का दर्द, गले में खराश, सूखी खांसी और बुखार की शिकायत होने पर तत्काल कोरोना जांच कराना चाहिए. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो जीनोम सिक्वेंसिंग की मदद से ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाया जाएगा.
Posted By: Achyut Kumar