UP Nikay Chunav: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों का ऐलान

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर BJP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर के सभी वार्ड पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2023 5:18 PM
an image

लखनऊ. UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने नगर पालिका प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. भाजपा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, प्रतापगढ़, गाजीपुर, जौनपुर कौशाम्बी और चंदौली जिले में नगर पालिका उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुरादाबाद नगर निगम के 80 वार्डों की लिस्ट भी जारी की है. वहीं लखनऊ और गोरखपुर के सभी वार्ड पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.

नगर पालिका अध्यक्ष की बात करें तो सहारनपुर जिले के देवबंद निकाय से विपिन कुमार, नकुंड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा से वर्षा मोघा खटीक उम्मीदवार है. मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार है. शामली के कांधला से नरेश सैनी, कैराना सेठपाल सिंह, शामली अरविन्द संघल प्रत्याशी है. बिजनौर जिले के स्योहारा से डॉ. विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर डॉ एमपी सिंह, किरतर से देवेंद्र सिंह, नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंघल, नगीना से प्रहलाद कुमार कुशवाह और अफजलगढ़ से खतीजा को उम्मीदवार बनाया गया है.

मुरादाबाद के बिलारी निकाय से ज्योति सिंह, ठाकुरद्वारा से पवन पुष्पद के नामों का एलान किया गया है. वहीं रामपुर नगर पालिका की बात करें तो रामपुर के टाण्डा निकाय से मेहनाज और मिलक से दीक्षा गंगवार को टिकट दिया है. बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही संभल के बहजोई निकाय से राजेश शंकर राजू, संभल से पारुल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

यहां देखें BJP द्वारा जारी की गयी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version