कानपुर. मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सोमवार को कानपुर पहुची. यहां पर उन्होंने सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुई. मीडिया से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में सपा की जीत होगी. जनता हमारे साथ हैं. सपा ही सही मायने में प्रदेश का विकास कर सकती है. मतदाता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले है. इस बार पूरब से लेकर पश्चिम तक सिर्फ साइकिल चलेगी. बता दें कि कानपुर मेंडिंपल यादव का रोड शो 2 बजे से शुरू होना था. लेकिन देर से पहुंचने के कारण 2 घंटे की देरी यानी शाम 4 बजे से शुरू हुआ है. रोड शो 4 घंटे तक चलेगा. इसकी शुरुआत किदवईनगर चौराहा से हुई.
संबंधित खबर
और खबरें