लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं. गुरुवार को द्वितीय चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 पदों के लिए 39146 उम्मीदवारों के निर्वाचन के लिए 19 करोड़ 23 लाख 2004 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय चरण का निर्वाचन निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिलों में तैनात प्रेक्षकों द्वारा पल-पल की जानकारी आयोग को भेजी जा रही है. किसी भी पोलिंग बूथ पर न तो किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जायेगी और न ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केन्द्र की निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश कर पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें