यूपी निकाय चुनाव: अखिलेश यादव ने सहारनपुर में स्मार्ट सिटी और लॉ एंड ऑर्डर पर उठाये सवाल, रोड शो किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहारनपुर में थे. यहां वह मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड शो करने आये थे. सपा अध्यक्ष के साथ चंद्रशेखर आजाद, संजय गर्ग, उमर अली, रूद्रसेन, मो. सरफराज खां, विधान परिषद सदस्य शहनवाज खां, प्रो. सुधीर पंवार आदि भी मौजूद थे.

By Amit Yadav | May 2, 2023 7:56 PM
an image

सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहारनपुर में मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिये उमड़ पड़े. रोड शो खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाने, हिंदू-मुस्लिम और समाज को लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी मौजूद थे.

बेईमानी न होती तो यूपी में समाजवादियों को सरकार होती

अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि सरकार का मुकाबला समाजवादियों ने किया है. अगर प्रशासन ने बेईमानी न की होती तो आज उत्तर प्रदेश में सरकार समाजवादियों की होती. उन्होंने प्रश्न किया कि, क्या आपको नहीं पता सैनी साहब को कैसे हराया गया? क्या रामपुर का चुनाव नहीं देखा आपने? अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अपने कन्नौज के बारे में बता सकता हूं. सेंट्रल फोर्स काउंटिंग सेंटर में कैसे जा सकती है, क्या रामपुर का चुनाव नहीं देखा आपने, इसलिये संविधान बचाइये, लोकतंत्र बचाइये बड़ी लड़ाई है.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav : अतीक की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम ने कहा ..जो जस करइ सो तस फल चाखा
गोरखपुर में गैंग रेप, सीएम आवास के सामने आत्मदाह

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुये उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एक बेटी जो बिहार के बक्सर से आई थी, तीन लोगों ने उसे घर में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया. क्या जवाब है मुख्यमंत्री के पास? उन्होंने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक आनंद मिश्रा की मौत पर भी सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि कल ही उस उस नौजवान की मौत हो गयी. उसने आरोप लगाया था कि विधायक ने उसको परेशान किया. अयोध्या के पुजारी ने अपनी जान दे दी. उसे चौकी के लोगों ने परेशान किया, क्या चौकी इंचार्ज उससे पैसा नहीं मांग रहे थे.

सूदखोरों से परेशान व्यापारी और छात्र नेता की हत्या पर सवाल

अखिलेश यादव ने बलिया के सूदखोर से परेशान एक व्यापारी की लाइव आत्महत्या पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आपने नहीं देखा एक व्यापारी सूदखोर से परेशान था. ये सूदखोर मुख्यमंत्री के पार्टी के लोग थे. बलिया के ही छात्रनेता की पीट-पीटकर हत्या का मामला भी उन्होंने उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम कहते हैं लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है.

यूपी में बुलडोजर चला करके एक ब्राह्मण समाज की मां और बेटी जिंदा जला दी गयी. एक पिता अपनी बेटी और पत्नी को जलती देखता रहा. कोई मदद नहीं मिली. बेटा जब न्याय मांगने गया तो पुलिस अफसर ने उसे नंगा कर दिया गया था.

सीएम के मुकदमे वापस लेने पर कटाक्ष किया

सपा अध्यक्ष ने कहा कि दूसरों को माफिया बताते हैं. यदि सीएम ने अपने मुकदमे वापस नहीं लिये होते तो, उनकी लंबी लिस्ट होती. क्या सीएम ने अपने मुकदमे वापस नहीं लिये. क्या समाजवादियों ने मुकदमे लगाये थे उनके ऊपर. यह लोग जानबूझकर सामाज में नफरत की राजनीति कर रहे हैं.

चंद्रशेखर के साथ आने पर खुशी जताई

उन्होंने कहा कि समाजवादियों की लड़ाई बहुत मुश्किल लड़ाई है. हमें सब लोगों का जवाब देना है. वह केवल नफरत की लड़ाई लड़ रहे हैं. मुझे खुशी है चंद्रशेखर जी हमारे साथ हैं बाबा और कांशीराम ने जो सपना देखा था हम मिलकर उसे आगे बढ़ाएंगे. उस पर चलकर पिछड़े दलित शोषित वंचित को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. मुझे खुशी है चंद्रशेखर जी इस लड़ाई में साथ दे रहे हैं.


बीजेपी के मेयरने बर्बाद कर दिये शहर

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, वहां अगर भारतीय जनता पार्टी का मेयर रहा है, नगर पालिका का अध्यक्ष रहा है तो उसने शहर को बर्बाद कर दिया है. ये वही बीजेपी के लोग हैं, जिन्होंने सरकार बनने के बाद कहा था कि हम सस्ती शिक्षा दिलाएंगे. आज शिक्षा का स्तर क्या है? शिक्षा कितनी महंगी है? स्वास्थ्य सेवाएं ठप है?

स्मार्ट सिटी नाम की, अरबों रुपये लूट हुई

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मार्ट सिटी पर सवाल उठाते हुये कहा कि यह केवल नाम के लिए है. स्मार्ट सिटी में मानक क्या है? मुझे जानना है सरकार से कि क्या जनता को वो सुविधाएं मिली? जो अरबों रुपया आया स्मार्ट सिटी के नाम पर, उस पैसे की लूट हुई. पीछे मुड़कर देखना है क्या सरकार ने सुविधाएं दी हैं. क्या कूड़े का सही निस्तारण हुआ, क्या नालियां नाले ठीक हो गये? क्या बिजली का इंतजाम जो होना था वह हुआ, शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर हुई.

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में सहानपुर के लिये क्या है?

अखिलेश ने कहा कि सरकार कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं, इनकी बात का कौन भरोसा करेगा. यह अपनी जीडीपी न जाने कहां दिखा रहे हैं. एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी दिखा रहे हैं. क्या 1 ट्रिलियन इकोनॉमी में सहारनपुर का कुछ हिस्सा है? क्या यहां के लकड़ी के कारोबार के लिए कुछ हिस्सा है? 33 लाख करोड़ का जो एमओयू किया, क्या सहारनपुर में उद्योग के लिये कोई एमओयू किया, क्या जिनसे एमओयू किया, वह कोई उद्योग कारखाना लगाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version